दूसरी पत्नी की मौत से व्यथित ग्रामीण ने फांसी पर लटककर दे दी जान
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा, पूरनपुर के कसगंजा में लटका मिला शव
घुंघचाई (पीलीभीत)। पत्नी की मौत से व्यथित ग्रामीण ने गांव के पास एक खेत में लगे पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
पूरनपुर कोटवाली की घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर कसगंजा निवासी जहीर अहमद बीते कुछ दिनों से अपनी दूसरी पत्नी की मौत से परेशान था। छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कैसे हो उसको लेकर चिंतित रहता था। मंगलवार की शाम ग्रामीण अपने परिवार के साथ सो गया लेकिन वह सुबह घर में नहीं मिला। कुछ ही देर बाद ग्रामीण जब खेतों पर काम करने गए थे उन्होंने एक पेड़ के सहारे जहीर अहमद का शव लटका देखा और परिवार वालों को जानकारी दी।
जिस पर घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर घुंघचाई चौकी प्रभारी विशेष कुमार भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में ले लिया जिसे पीएम के लिए भिजवाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक पत्नी की
मौत से व्यथित था और नशे का भी आदी था। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है फिर भी घटनाक्रम के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। एकाएक हुए हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें