विधायक बाबूराम पासवान ने नामित सभासदों को किया सम्मानित
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज शाम अपने आवास पर पूरनपुर नगर पालिका परिषद के शासन द्वारा नामित सभी सभासदों व चेयरमैन प्रदीप जायसवाल लल्लन को भी सम्मानित किया।
सभी सभासद चेयरमैन श्री जयसवाल के साथ विधायक आवास पर पहुंचे थे। इसमें रवि कुमार यादव, डॉक्टर रोहित मिश्रा, सौरभ पाल, मनोज पासवान, सौरभ गुप्ता सहित सभी नामित सभासदों के
अलावा भाजपा नेता रवि जयसवाल व पत्रकार नासिर खान को भी विधायक श्री
पासवान ने सम्मानित किया व उनके कार्यों की सराहना की।