गन्ना विभाग ने 30 जून तक के लिए बढाई एकमुश्त समाधान योजना
एक मुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ाई गई
पूरनपुर : गन्ना किसानों के पुराने ऋणों की बसूली हेतु गन्ना विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना लागू की थी। जिसकी समयावधि 14/8/2018 को समाप्त हो चुकी थी । समयावधि समाप्त होने के बाद से ही किसानों द्वारा समयावधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसके दृष्टिगत पुनः एक वार एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून 2019 तक बढ़ाई गई है ।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि इस का लाभ उन्ही किसानों को जो अपना समस्त पुराना ऋण व्याज सहित (मूलधन+ मूल के बराबर व्याज ) 30 जून 2019 तक जमा कर देगें । उन्होंने ऐसे गन्ना किसानों, जिन पर समिति का पुराना ऋण हो,से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है ।
——
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें