
गजरौला पुलिस ने कार से बरामद की 20 पेटी शराब और 48 हजार की नकदी
गजरौला : थाना गजरौला क्षेत्र के माला मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज सुहास देवेंद्र सिंह ने एक चार पहिया स्कोडा वाहन को रोकने का इशारा किया| लेकिन उसने माला मोड़ से रिछोला रोड पर गाड़ी मोड़ दी| तथा दोनों तस्कर गाड़ी खड़ी करने के बाद भागने लगे|
उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तथा फोर्स ने भागते हुए दोनों आरोपी जिंदर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी इटोवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर तथा गुरु प्रताप सिंह पुत्र हरबंश सिंह निवासी बिलेरा थाना अमरिया जिला पीलीभीत को दौड़ा कर पकड़ लिया| दोनों आरोपियों को थाने लाया गया और गाड़ी की तलाशी ली गई|जिसमें 20 पेटी शराब बरामद की गई| जिसमे 17 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की तथा तीन पट्टी मैकडॉवेल की पुष्टि की गई है| यह लोग यह शराब पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ ले जा रहे थे| गजरौला इंस्पेक्टर शहरोज अनवर ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है तथा पूछताछ कर दोनों को जेल भेजा जाएगा|
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें