
बैंक ने नहीं लिए सिक्के, ग्राहक ने की शिकायत
कसगंज :सिक्के लेन देन की समस्या इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
आए दिन दुकानदार ग्राहकों से सिक्के नहीं लेते हैं जिस पर कई बार वाद विवाद भी हो चुके हैं। इसके बावजूद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।
तहसील पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर कसगंजा की पंजाब एंड सिंध बैंक का एक ऐसा ही नायाब तरीका देखने को मिला है। खाताधारक रोहित कुमार बाजपेई का आरोप है कि सोमवार को अपनी एकत्रित की पांच हजार की धनराशि को जमा करने पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे जिसमें 4000 की करेंसी व 1000 के सिक्के थे जिसे देख शाखा प्रबंधक ने जमा करने से मना कर दिया। खाताधारक ने तमाम मिन्नतें की उसके बावजूद भी उसकी धनराशि जमा नहीं हो सकी खाताधारक का आरोप है कि विरोध करने पर शाखा प्रबंधक ने खाताधारक को उसके बचत खाता बंद करने की धमकी दी। साथ ही ऑफिस से बाहर जाने को कहा। इससे साफ जाहिर होता है कि बैंक के भी सिक्के जमा करने में अपनी मनमानी पर उतारु हुआ जिसका खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है। खाताधारक रोहित बाजपेई ने समस्या के समाधान करने की बात कही है।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें