सराहा जा रहा बदायूं एडीएम रितु पुनिया का कोविड जानकारी का वीडियो, जरूर सुनिये उनके विचार
पीलीभीत। रितु पुनिया जो कुछ दिन पूर्व पीलीभीत जनपद में सिटी मजिस्ट्रेट रही थी । वर्तमान समय में बदायूं की एडीएम है ।कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद वे ठीक हो गई हैं और ठीक होने के बाद उन्होंने कोविड 19 के बारे में एक बहुत अच्छा जागरूकता वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। आप भी इस लिंक पर क्लिक करके सुनिए रितु पुनिया जी की बात-
अंत तक पूरा वीडियो जरूर देखिए।

