मां ने अपने दो मासूम बेटों सहित लगाई नहर में छलांग
मां और एक बेटे का मिला शव
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
माधोटांडा। दो मासूम बेटों सहित एक मां ने नहर में ससुरालियों से परेशान होकर लगाई छलांग क्षेत्र में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस मां और एक बेटे का शव को गोताखोरों के सहारे निकाला गया नहर के गहरे पानी से दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
सोमवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र में बहने वाली निगोही ब्रांच नहर मे दोपहर बाद एक मां द्वार उसके दो बेटो शहीद नहर में छलांग लगाने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के सहारे युवती और उसके
एक बेटे का शव बड़ी मुश्किल से गोताखोरों के सहारे निकाला गया, दूसरे बेटे की तलाश जारी ,मायके वालों ने युवती के ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप। मां बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा ह्रदय विदारक घटना को देखने वालों की उमड़ी की भीड़।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में बहने वाली शारदा मुख्य नहर से निकली निगोही ब्रांच नहर में थाना माधोटांडा क्षेत्र के शाहगढ़ पुलिस चौकी के अंतर्गत संडई हाल्ट के पास दोपहर बाद सरनजीत कौर(26 )पत्नी दलजीत सिंह निवासी बिजुल्हा रायपुर थाना माधोटांडा अपने दो मासूम बेटों जीवनजोत सिंह(6) व अमृत पाल सिंह ( 4) ने निगोही ब्रांच नहर के गहरे पानी में ससुरालियों से परेशान होकर छलांग लगा दी जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई आनन-फानन में सूचना मिलते ही शाहगढ़ पुलिस चौकी एवं माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची नहर के गहरे पानी मे गोताखोरों के सहारे युवती एवं उसके एक बेटे अमृतपाल सिंह का शव बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया युवती के दूसरे बेटे जीवनजोत सिंह की तलाश अभी जारी है दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया क्षेत्र में घटने वाली हृदय विदारक घटना के घटनास्थल पर क्षेत्र की भीड़ देखने को उमड पड़ी जिस किसी ने भी दो मासूमों एवं उसकी मां के मृत्यु का समाचार सुना तो दंग रह गया उधर युवती के मायके वालों ने युवती एवं उसके दो पुत्रों को ससुरालियों के द्वारा देहज की मांग ना पूरी होने की खातिर नहर में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया
इंसेंट
नहर के गहरे पानी से बड़ी मुश्किल से गोताखोरों ने सरनजीत कौर एवं अमृतपाल का शब निकाला दूसरे पुत्र जीवनजोत की तलाश जारी है।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें