दहेज की खातिर मां और उसके दो मासूम बेटों को नहर में डुबोकर हत्या करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
ससुराल वाले करते थे
एक लाख रुपए और फोर व्हीलर की मांग
युवती के पिता ने चार के विरुद्ध दी तहरीर, मुकदमा पंजीकृत
मां और बेटे का मिला शव दूसरे बेटे की तलाश जारी
माधोटांडा। बेटी के पिता के द्वारा दहेज की मांग ना पूरी करने पर ससुरालियों ने एक युवती और उसके दो मासूम बच्चों को नहर में डुबोकर मार डाला युवती के पिता ने पति सहित चार के विरुद्ध दी तहरीर पुलिस ने संगीन धाराओं में पिया मुकदमा पंजीकृत मां और एक बेटे का मिला शव दूसरे बेटे के शब की तलाश जारी।दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए दूसरे बेटे के शव की तलाश जारी
दहेज समाज के लिए अभिशाप बनता जा रहा है दहेज की खातिर कई बेटियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है फिर भी दहेज जैसी कुप्रथा का कोई सटीक निदान नहीं हो रहा है समाज में पढ़ता लगातार बढ़ती जा रही सोमवार को दोपहर बाद इसका जीता जागता प्रमाण थाना माधोटांडा क्षेत्र के शाहगढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले संडई के निकट बहने वाली निगोही ब्रांच नहर में एक मां और उसके दो मासूम बेटों को नहर में डुबोकर हत्या कर दी गई नहर में डुबो कर हत्या करने की सनसनी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिस किसी ने भी इस घटना को सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ा-दौड़ा देखने के लिए पहुंच गया सूचना पर शाहगढ़ चौकी एवं माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची नहर के गहरे पानी से युवती और उसके एक बेटे का शव गोताखोरों के सहारे बड़ी मुश्किल से निकाला गया दूसरे बेटे की तलाश जारी है दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवती और उसके दो मासूम बच्चों की मौत से युवती के परिजनों में कोहराम मच गया घटनास्थल पर पहुंचे युवती के मायके वाले अपनी पुत्री एवं नवासे का शव देखकर पछाड़ खाकर गिर पड़े और रो-रोकर ससुरालियों द्वारा दहेज की खातिर मार देने की बात कह रहे थे
इंसेंट
परिजनों ने लगाया मां और उसके दो मासूम बेटों की हत्या का आरोप
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव बराही निवासी जगराज सिंह ने थाना माधोटांडा मे देर रात पहुंचकर तहरीर देते हुए तहरीर में बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीय पुत्री सरनजीत कौर का विवाह लगभग 6 वर्ष पूर्व दलजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह बिजुल्हा रायपुर निवासी थाना माधोटांडा के साथ किया था शादी के बाद से ही उसका पति एवं ससुर बलदेव सिंह सास बलजिंदर कौर और जेठ बलजीत सिंह और देहज की मांग करते थे दहेज की मांग ना पूरी होने पर उसकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे 6 अगस्त दिन सोमवार को उसकी पुत्री ने लगभग 3:30 बजे अपनी मां को फोन पर बताया कि उसके ससुराली एक लाख रुपए और एक बैगन आर कार की मांग कर रहे हैं साथ ही यह कह रहे हैं कि आज अगर तूने मेरी मांग पूरी नहीं की तो तुझे तेरे बच्चों सहित जान से मार देंगे जिस पर हम लोग तुरंत ही अपनी पुत्री की ससुराल की ओर रवाना हो गए तभी रास्ते में एक फोन आया कि तुम्हारी पुत्री और दोनों नवासे मर गए हैं मृतक के पिता ने मृतका के पति दलजीत सिंह, सास बलजिंदर कौर, ससुर बलदेव सिंह और जेठ बलजीत सिंह के विरुद्ध एक राय होकर अपनी पुत्री और दोनों नवासो की नहर में डुबोकर हत्या का लगाया आरोप जिस पर माधोटांडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 498A, 304 B, एवं दहेज अधिनियम की धारा 3,4 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया
इंसेंट
मृतका के ससुराली जन एवं मायके वालों के बीच हुई थी एक माह पहले पंचायत
मृतक सरनजीत कौर को दहेज को लेकर उसके ससुराल वाले आए दिन परेशान करते थे जिसको दोनों पक्षों के बीच एक माह पहले पंचायत भी हुई थी लेकिन पंचायत का कोई असर नहीं हुआ
इंसेंट
दूसरे दिन दूसरे बेटे की तलाश जारी पर नहीं चल सका पता
सोमवार को नहर में एक युवती और उसके दो बच्चों को डुबोकर मार देने की घटना ने लोगों के दिलों को दहला दिया सोमवार की शाम को युवती सरनजीत कौर एवं उसके एक बड़े बेटे अमृतपाल का शब मिल गया था किंतु दूसरे बेटे जीवन जोत की तलाश मंगलवार को भी गोताखोरों के सहारे शाहगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज सरदार सतवंत सिंह के दिशा निर्देशन में कराई गई पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी अता पता नहीं चल सका
एसपी जयप्रकाश बोले-
कलीनगर के गोताखोरों कर रहे तलाश
पुलिस के बुलावे पर अपनी जान की बाजी लगाकर नहर के गहरे पानी में कलीनगर के गोताखोरों ने दूसरे बेटे की तलाश जारी कर दी है इन गोताखोरों का निर्देशन गोताखोर शराफत भाई कर रहे हैं जिन्होंने क्षेत्र मे बहने वाली नहरों में डूबने वालों के कई लोगों शव निकाल कर उनके परिजनों को सौंपा।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें