♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शारदा की धार में बहे दो लोगों का नहीं चला पता, एसएसबी का रेस्क्यू अभियान जारी

माधोटांडा। तीन दिन पहले शारदा नदी की धार में एक नाव पलट गई थी जिस में बैठे हुए लोग शारदा की धार में बह गए थे कुछ लोगों को एसएसबी के जवानों ने अपनी जान की बाजी खेल कर बचा लिया था पर दो लोग शारदा के तेज बहाव में लापता हो गए थे। लगातार एसएसबी के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है पर तीसरे दिन भी दोनों लापता लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका। लोगों के परिजनों में अनहोनी की आशंका व्याप्त हो रही है।
ज्ञात हो शारदा सागर जलाशय की तलहटी में थाना माधोटांडा क्षेत्र के अंतर्गत कल कल कर बहने वाली शारदा नदी के पार गोरख डिब्बी एवं ढकिया तालुक महाराजपुर के कुछ लोग वहां पर रहकर निवास करते हैं तो कुछ ग्रामीण किसान शारदा नदी के उस पार खेती बाड़ी का काम करते हैं। बुधवार को ग्रामीण और किसान एक निजी नाव से वापस आ रहे थे तभी शारदा नदी के तेज बहाव में नाव एकदम पलट गई और उसमें बैठे हुए लोगो के बीच चीख-पुकार मच गई और वह धार के तेज बहाव में बचाव के लिए चिल्लाते हुए बहने लगे। जिन लोगों ने इस मंजर को देखा तो दंग रह गये। आनन-फानन में एसएसबी के जवानों को इसकी सूचना दी जिस पर 49 वी वाहिनी नगरिया कटके बचाव और राहत दल के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने शारदा की धार में बह रहे लोगों को डूबने से बचा लिया पर दो लोग धार के तेज बेग में ना जाने कहां बह गए उनका पता ना चल सका। लगातार उनकी

तलाश एसएसबी के जवान कर रहे हैं पर तीसरे दिन तक दोनों लापता लोगों का समाचार लिखे जाने तक पता ना चल सका। उधर लापता लोगों के परिजन किसी अनहोनी आशंका से परेशान नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000