टैंकर की टक्कर से टूटा हाइवे किनारे बनाया गया यात्रीशेड
गजरौला : डिवाइडर से टकराया टैंकर टूटते हुए पलटा कम दूरी पर बनाने का नतीजा एक तरफ 18 मीटर की दूरी पर बनाई गई दूसरी ओर सत्ता के दबाव में 15 मीटर दूरी पर यात्री सेठ बनाई गई एक महीना हो नहीं पाया और यात्री सेठ से गाड़ी टकराई और टूट कर बिखर गया पूरनपुर पीलीभीत की जाने वाली नेशनल हाईवे 730 के 15 मीटर की दूरी पर बनाए गए यात्री बस स्टैंड कल रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार से आते हुए बाहन बस स्टैंड से टकराया और पलट गया लेकिन किसी को कोई चोट नहीं लगी और बस स्टैंड टूट कर चकनाचूर हो गया।
रिपोर्ट-सर्वेश शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें