♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छुट्टी लेकर घर आए सेना के जवान की घर में सर्पदंश से हुई मौत

*परिजनों पर टूटा दुख का पहाड*

*सिख रेजीमेंट में था कार्यरत*

*पिथौरागढ़ से जाना था एक माह बाद पुणे*

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़िया म० खाता के एक सेना के जवान की सर्पदंश से मौत हो गई उसकी मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा सूचना पर तहसीलदार एवं पूरनपुर कोतवाली के एसआई मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शुक्रवार की बीती देर शाम पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मौजा गुलडिया मु० खाता निवासी सुखचैन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र मनिंदर सिंह भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट में कार्यरत था जो छुट्टी पर घर आया हुआ था घर पर जानवरों को भूसा डालते समय भूसे के ढेर से निकलकर अचानक एक सर्प ने उसके बाएं पैर के अंगूठे पर फन मारकर उसे डस लिया सांप द्वारा डसे जाने पर घर में कोहराम मच गया उसकी मौके पर ही हालत खराब होने लगी परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर ले गए जहां चिकित्सकों हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर कर दिया पीलीभीत ले जाते समय रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया उसकी मौत से परिजनों पर एकदम दुख का पहाड़ टूट पड़ा जिस किसी ने भी सेना के जवान की मौत सुनी वह उसके घर दौड़ा दौड़ा पहुंचने लगा परिजनों ने उसकी मौत की सूचना कार्यरत सेना कोर मे दे दी जिस पर सेना के दो ऑफिसर मृतक जवान के घर पहुंचे उधर सूचना पर विजय त्रिवेदी तहसीलदार पूरनपुर और एसआई संजीव कुमार कोतवाली पूरनपुर भी मौके पर पहुंचे पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इंसेंट
छः वर्ष पहले सिख रेजीमेंट में हुआ था भर्ती
किसान पिता सुखचैन ने देश सेवा के लिए अपने दोनों बेटों को शिक्षा दीक्षा देने के बाद सेना में भर्ती होने की कवायद शुरू की बड़ी मशक्कत के बाद बड़ा बेटा गुरमेल सिंह और छोटा बेटा मनिंदर सिंह सेना में भर्ती हो गए परिवार के लोग हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहे थे बड़े भाई गुरमेल का विवाह हो चुका था मनिंदर अविवाहित था

इंसेंट

पिथौरागढ़ से पुणे हो गया था ट्रांसफर
एक माह की छुट्टी बिताने के बाद जाना था पुणे
सेना के सिख रेजीमेंट टेंथ में उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ क्षेत्र मे मनिंदर सिंह सेना में कार्यरत था आठ जुलाई दिन बुधवार को वह एक माह की छुट्टी लेकर घर आया था छुट्टी बीत जाने के बाद उसे पुणे जाना था पर बीती शाम सर्पदंश से उसकी मौत हो गई

इंसेंट
परिजन चाह कर भी नहीं बता पाए बड़े बेटे को छोटे भाई की मौत का समाचार
मृतक मनिंदर का बड़ा भाई भी सेना में कार्यरत है जिसकी ड्यूटी लेह लद्दाख में लगी हुई है मृतक के चचेरे भाई गुरुतेज सिंह ने बताया हम लोग चाह कर भी मनिंदर की मौत का समाचार उसके बड़े भाई को नहीं दे पाए केवल जरूरी काम के लिए घर वापस आने की की बात कही।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000