कस्तूरी महोत्सव : क्ले मोलडिंग प्रतियोगिता के लिए स्कूलों में तेज हुईं तैयारियां, ईशर एकेडमी में सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव में 28 जनवरी को दोपहर
12:00 से 2:00 के बीच ड्रमंड राजकीय कालेज में क्ले मोल्डिंग प्रतियोगिता कराई
जाएगी। इस प्रतियोगिता में विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग
करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा विद्यालयों में नामांकन के साथ ही तैयारियां शुरू कराई गई हैं।
पत्रकार सौरभ पांडे द्वारा आज भोपतपुर सकरिया के ईशर
अकेडमी में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। बच्चों द्वारा कई तरह की तैयारियां करके दिखाई। जिसे
देखकर आयोजक भी खुशी से झूम उठे और उन्हें लगा कि कस्तूरी मौसम में यह प्रतियोगिता अपनी अच्छी धाक जाएगी।
श्री पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 20 जनवरी तक
आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने फार्म का प्रोफार्मा भी जारी किया। बताया मॉडल बनाने में काफी समय लगता है इसलिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। बच्चों ने सेव टाइगर,
पर्यावरण, स्वच्छता अभियान सहित कई मॉडल तैयार किए। इन्हें देखने सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी ईशर अकैडमी पहुंची
और उन्होंने बच्चों के प्रयास को सराहा। प्रधानाचार्य गुरदीप सिंह और सहप्रशासक हरप्रीत सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें