पूरनपुर में मुख्य मार्गों पर दुकानें खुलने को बाएं व दाएं का हुआ निर्धारण
पूरनपुर। कस्बे में दुकाने किस तरफ मानी जाएगी इसका निर्धारण उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कर दिया है। नगर में 16 मार्गों को चिन्हित किया है जबकि शेरपुर कला, कसगंजा, घुंघचाई, कुरैया, जोगराजपुर और नजीरगंज में भी कार्य निर्धारित कर दी गई है जीपीएस डीएम का आदेश-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें