सुआबोझ में ग्रामीणों ने विधायक बाबूराम पासवान को सुनाई उत्पीड़न की दास्तां
–बोले लोग महीना लेकर शराब बनवाती व बिकवाती है कोतवाली पुलिस
-विधायक ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके सख्त कार्रवाई को कहा
-एसपी ने सीओ से छीनकर अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी मामले की जांच, कहा दोषी हुए तो कार्रवाई कराएंगे
पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुआबोझ में शराब पकड़ने के नाम पर पुलिस ने महिलाओं व ग्रामीणों पर जमकर लाठियां भांजी थी और आग लगा दी थी। दूसरे दिन जांच करने गए पुलिस के अधिकारियों के सामने भी महिलाओं व निर्दोषों को पीटा गया। आज पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से हाल जाना। महिलाओं ने चोटें दिखाते हुए पुलिस के उत्पीड़न की दास्तां विधायक को सुनाई। घरों में सामान की तोड़फोड़, मोटरसाइकिल में तोड़फोड़, यहां तक कि हैंडपंप तोड़ना भी बताया। महिलाओं ने कहा कि कल दोबारा पुलिस वाले अधिकारियों के साथ आए और जमकर निर्दोषों पर डंडे बरसाए। यह भी कहा कि दरोगा दीपचंद व कई सिपाही महीना लेकर शराब का धंधा कराते हैं। हर माह 5 हजार लेते हैं। काम छोड़ दिया फिर भी महीना मांगने पुलिस वाले आये थे महीना देने से इनकार करने पर यह हाल किया और झूठा मुकदमा लिख दिया। इससे नाराज विधायक बाबूराम पासवान ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश से फोन पर बात की और पूरी स्थिति से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे अब इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराएंगे। अपर पुलिस अधीक्षक गांव जाकर जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर पुलिसकर्मी दोषी हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने गांव वालों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया, साथ ही यह भी हिदायत दी कि अगर कोई शराब का काम करेगा तो उसकी कोई मदद नहीं की जाएगी। और अगर कोई शराब का काम नहीं करता है और पुलिस परेशान करती है तो पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई कराएंगे। गांव के लोगों ने विधायक की इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि कोई भी शराब का धंधा नहीं करेगा। गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें