भाजपा सरकार की नइया डुबोने में जुटी बिलसंडा पुलिस, कर रही बेबजह चालान
पीलीभीत। इस समय विपक्ष तो सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहा है लेकिन सरकार की नैया डुबाने में अब पुलिस ही अहम भूमिका निभा रही है। बिलसंडा पुलिस बेवजह लोगों के चालान करके उनसे जुर्माना वसूल रही है। इससे लोगों का आक्रोश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है ।घनश्यामपुर निवासी रजनीश मिश्रा भी पुलिस की बेबजह कार्रवाई के शिकार हो गए। वे बीसलपुर से लौट रहे थे। बिलसंडा एसओ नरेश कुमार कश्यप ने उनकी बुलेरो गाड़ी रोककर सभी कागजात चेक किए।गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन सवारियां मौजूद थी जो सभी मास्क भी लगाए हुए थे। सीट बेल्ट भी लगा रखी थी। इसके बावजूद एसएचओ ने ₹500 का चालान काट दिया और जुर्माना भी जमा करा लिया। चालान का कारण पूछने पर बताया कि सरकार से जुर्माना वसूलने को और चालान काटने को कहा गया है इसलिए ₹500 देना ही होगा। चालान का जो पर्चा उन्हें दिया गया उसमें कोई भी कारण चालान काटे जाने का नहीं टिक किया गया और ना ही अलग से उल्लेख किया गया। देखिये चालानी पर्चा-
ऐसे में साफ नजर आ रहा है पुलिस वर्दी का रौब दिखाकर जबरन वसूली करने पर तुली हुई है। यदि यही क्रम जारी रहा तो भाजपा सरकार की नैया डुबाने में यूपी पुलिस निश्चित ही कामयाब हो जाएगी। जिसमें पुलिस का योगदान सबसे अधिक दर्ज किया जाएगा। शायद सरकार में बैठे लोगों को इस बात का जरा भी एहसास नहीं होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें