सेहरामऊ एसओ की फेसबुक आईडी हैक, परिचितों से मांगी जा रही नकदी, एसओ ने किया आगाह
पीलीभीत। अभी तक हैकर आम जनता की आईडी ही हैक करते थे परंतु अब पुलिस अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। सेहरामऊ उत्तरी के थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह गंगवार की फेसबुक आईडी हैक हो गई। हैकरों द्वारा उनके परिचितों से मैसेंजर पर धन की डिमांड की जा रही है। थानाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर ही लोगों को इस बात की जानकारी देते हुए कोई भी धन उनके नाम से ना देने की अपील की है। श्री गंगवार ने बताया कि फेसबुक मैसेंजर पर उनके नाम की आईडी से कुछ परिचितों से धन मांगने की जानकारी लगी है। इसपर कार्रवाई कराई जा रही है। फेसबुक मित्रो को आगाह कर दिया गया है कि वे किसी को धन न दें।
https://www.facebook.com/100003632334895/posts/2069272253203832/
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें