समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने रक्षाबंधन पर बाइकर्स को बांटे हेलमेट, बताये यातायात के नियम
पूरनपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर समाजसेवी व गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल द्वारा गत वर्षों की भांति सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आधा दर्जन हेलमेट बाटे जो कि मौके पर पत्नी के हाथों से पति को अथवा बहन के हाथों से भाई को अथवा माता के हाथों से पुत्र को
दिलवाए व उनसे (पाने वाले से) बचन भी लिया गया कि सदैव इसका प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करेंगे।
सदैव सीटबेल्ट, हेलमेट एवं कोविड-19 में मास्क का प्रयोग करते हुए सुरक्षित रहेंगे।
नशे और मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के समय नहीं करेंगे। यातायात के नियमों का पालन करेंगे ऐसा अनुरोध सभी से किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें