♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लाइव देखिये नहरोसा में चल रही शारदा की विनाशलीला, विधायक बाबूराम पासवान ने लिया जायजा, किया श्रमदान

पूरनपुर। शारदा पार हजारा थाना क्षेत्र के गाँवों में पहुंचकर विधायक ने नहरोसा गाँव में शारदा नदी के कटान का जायजा लिया। लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिये वीडियो-

https://youtu.be/fUh5hotCzkM

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनी और खाद की उपलब्धता को लेकर एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया।

कई दिनों से बरसात होने से ग्राम नहरोसा में शारदा नदी के कटान से खतरा बना हुआ है। गाँव किनारे हो रहे नदी के कटान से बचाव कार्य के लिये विधायक बाबूराम पासवान आज गांव मंगलवार पहुचे और ट्रेक्टर से मौके पर जाकर जायजा लिया। देखिये वीडियो-

https://youtu.be/yEhNY6Wvm_A

अधिकारियों से फोन पर बचाव कार्य में लेबर बढ़ाने के सम्बंध में बात की। चल रहे काम मे कार्यकर्ताओ के साथ श्रमदान भी किया। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-

https://youtu.be/uMT2fMU1YqE

भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को खाद दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी ओवर रेटिंग खाद ना मिलने की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक ने पीलीभीत में एआर कोआपरेटिव से फोन पर बात कर उनको बताया कि ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज सहकारी समिति में यूरिया खाद की मात्रा पहले से अधिक बढ़ाएं और जिन किसानों का समिति में बकाया है उनको खाद नही मिल पाता है।

किसानो को समिति पर नकद में खाद न देने के सम्बंध में भी बात कर दिलवाने को कहा। विधायक गौतमनगर, शांतीनगर,नहरोसा में मृतको के परिवार के यहा गये और शोक व्यक्त किया।
भाजपा नेता रमेश वर्मा, श्रीकांत यादव, राजू गुप्ता, योगेश कुमार टुन्ना, विनोद सिंह, विजय सिंह, रोहित मिश्रा,नीरज मिश्रा साथ रहे।

नहरोसा में बचाव कार्य तेज कराने को कहा

नहरोसा किनारे नदी में पड़े दर्जनो परकोपाइन नदी के आगोश में आ गये है। आज कल में
नूर मोहम्मद,लाल मोहम्मद,दोस मोहम्मद,इस्लाम मोहम्मद अन्य किसानो के

खेत किनारे गन्ने की फसल में कटान हो रहा है। विधायक ने नाराजगी जताते हुए तेजी से बचाव कार्य कराने को कहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000