जंगल में घायलावस्था में मिला पाड़ा, कराया उपचार
शेरपुरकला : टाइगर रिजर्व हरिपुर की रेंज से 10 किलोमीटर के दायरे में 3 वर्ष का जंगली पाड़ा जिसे शिकारी कुत्तों ने दौड़ाकर घायल कर दिया। घायल ही अवस्था में पाडा पूबँ प्रधान खुशनूद अली खॉ के बाग के पास नबाब हसन अंसारी के घर में घुस जाने से पाडा की जान बच गई। जिसे ग्रामीणो ने शिकारी कुत्तो से बामुशकिल जान बचाई। आनन फानन मे ग्रामीणो ने रेंज चौकी हरीपुर के रेंजर राजकुमार शमॉ को मोबाइल पर घटना के बारे मे बताया। मौके पर अपनी टीम के साथ जिसमे बन रछक श्रानी सिंह ब अलंकार, राम गोपाल, सूरज, आदि पाडा को शीघ्र रेंज चौकी लेकर पहुँचें। जहॉ पाडा का उपचार मवेशी अस्पताल के डाक्टर को रेंज चौकी बुलाया गया। जहाँ पाढे का उपचार कराया जा रहा है।
रिपोर्ट-सलमान खॉ शेरपुर कलॉ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें