कवच ने दिव्यांगजनों को दिया सहारा, बांटे कम्बल व उपकरण
—–कवच ने दिव्यांग जनों को वितरित किए उपकरण
पीलीभीत : आवश्यक उपकरण एवं गरम वस्त्र उपलब्ध कराने वाली, कवच विकलांग सेवा समिति, ने गजरौला क्षेत्र के गाँव बन्जरिया चुडैला में मकरसंक्रान्ती के पर्व पर दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों को वितरित किया। कवच
विकलांग सेवा समिति के प्रदेश सचिव राज पाल चक्रवर्ती ने समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। राज्य पुरस्कार प्राप्त, जगन्नाथ प्रसाद चक्रवर्ती ने समिति द्वारा दिव्यांग जनों की सेवा के कार्य को सबसे बड़ा पुण्य बताया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी केपी.सिंह ,राधा यादव, हार्दिक यादव और राज्य पुरस्कार प्राप्त हास्य कवि
पत्रकार जगन्नाथ चक्रवर्ती ने दिव्यांग जनों को उपकरण बाँटे, इस अवसर पर दिव्यांग जन गोपाल डे, मिस्त्री, ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए, मकर संक्रांति के अवसर पर दिव्यांग जनों को कम्बल देने वाले श्रीनाथ, जिन्दल वर्मा, जितेन्द्र नाथ, हुक्मचन्द, डा. गनेश, डा. यूनिस अंसारी, रामाकृष्ण वर्मा, आनन्द प्रकाश, रामदयाल राजपाल, अनिल कुमार, रुपेन्द्र, आयुष सहित अन्य सम्मानित ग्राम पंचायत प्रधानों एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें