अंग्रेजों से भी आगे हुई अपनी पुलिस, लाइव देखिये सड़क पर किस तरह राहगीर को लात मार रहा दारोगा

पीलीभीत। अंग्रेजी हुकूमत में पुलिस आम जनता को पशुओं की भांति समझ कर उन पर बर्बरता करती थी। अंग्रेजी हुकूमत खत्म हो गई लेकिन अपनी पुलिस भी अंग्रेजों वाली आदत शायद अभी नहीं छोड़ पाई है। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने सरेआम सड़क पर एक राहगीर को इस तरह से लात मारी कि लोगों को नागमार गुजरा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पता लगा कि दारोगा जी लॉक डाउन का पालन नये अंदाज में करा रहे थे। आप भी लिंक पर क्लिक करके देखिए किस तरह राहगीर को लात मार रहा है चौकी इंचार्ज-

https://youtu.be/lqLaXGI3ECs

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस की फजीहत हो रही है। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने अपना वीडियो बयान भी जारी किया है। लिंक पर क्लिक करके सुनिये क्या बोले एसपी-

https://youtu.be/W5EYGIeU0YY

मुहर्रम को लेकर घूमे एसपी, लिया जायजा

 आज दिनांक 30 अगस्त 2020 को मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जयप्रकाश द्वारा पीलीभीत शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000