मारपीट में 7 लोगों पर दर्ज हुआ क्रास केस
महिला को घर में घुसकर पीटा, बीच बचाव में आए देवर व भतीजे पर तमंचे की बट और तलवार से हमला
पूरनपुर: गांव के ही आरोपियों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई लगा दी बीच बचाव में आए महिला के देवर व भतीजे पर आरोपियों ने तमंचे की बट व तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर की रहने वाली अनीता शुक्ला घर में अकेली थी। तभी गांव के ही आरोपी नीरज शुक्ला, पारस शुक्ला, दीपक शुक्ला व धीरज शुक्ला घर में घुसकर महिला को गाली गलौज कर पीटने लगे। इस पर महिला के देवर और भतीजे ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके देवर पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। आरोप है कि महिला के भतीजे पर आरोपियों ने तलवार से हमला कर दिया इससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के नीरज शुक्ला का आरोप है कि आरोपी अजय शुक्ला, महेश व संतोष बेवजह गालियां दे रहे थे। विरोध पर लाठी डंडे से पिटाई लगा दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें