
मिलेनियम प्रीमियर लीग आज से, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान करेंगे शुभारम्भ
पूरनपुर। एमपीएल सीजन 2, 19 नवंबर 2022 से शुरू हो रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच एमएफडब्ल्यू बनाम पूरनपुर जायंट्स के बीच है जो 19 नवंबर 2022 की दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में दोपहर 12 बजे है। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह है, जो MD मंडेर और क्रिकेट कोच अमन वर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण होगा।