चंदिया हजारा के विस्थापित बंगाली परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, कमिश्नर पहुंचे गांव, दिया आश्वासन
पीलीभीत। केंद्र सरकार की योजना से बांग्लादेश से आए विस्थापित परिवारों को जमीन पर मालिकाना हक मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। आज बरेली मंडल के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने गांव पहुंचकर लोगों से बात की और इस संबंध में शीघ्र मालिकाना हक दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इससे ग्रामीण खुश नजर आये। बांग्लादेश से विस्थापित होकर आए लगभग 415 परिवारों को पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील क्षेत्र में जमीन देकर बसाया गया था लेकिन उन्हें जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका था इससे लोग जमीन पर कर्ज लेने व गन्ना सट्टा आदि बनवाने को परेशान थे। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और गांव के लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की तैयारियां शुरू हुई है। आज मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने गांव पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद करते हुए विस्थापित परिवारों को शीघ्र मालिकाना हक दिलाने का भरोसा दिया। लोगों ने कई अन्य समस्याएं भी रखी। शारदा नदी से हो रहे कटान को लेकर कोई भी इंतजाम न होने की बात बताई। इस बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसडीएम सहित जिले के सभी आला अधिकारी रहे।

