हाईटेक हुए कलियुगी कौए, लाइव देखिये खीर पूरी छोड़कर ग्रहण कर रहे मैगी का भोग

पीलीभीत।  पितर पक्ष में कौओं को भोजन कराना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि कौओं के भोजन ग्रहण करने से पितरों को ग्रास मिलता है। इसी मान्यता के चलते लोग खीर पूड़ी कौओं को खिलाते हैं।

परंतु कलियुगी कौए भी इतने हाईटेक हो चुके हैं कि खीर पूरी को छोड़कर उन्हें मैगी आदि फास्ट फूड पसंद आ रहे हैं। नगरपालिका के लेखाकार अमित मिश्रा ने आज इसका एक वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर साझा किया है। लिंक पर क्लिक करके देखिए वीडियो-

https://youtu.be/2XbSwvhXb8k

पढ़िए फेसबुक पर क्या लिखा पंडित अमित मिश्रा ने

आज सुबह घर के बाहर बहुत ही रोचक स्थिति देखने को मिली। घर के बाहर कुछ पूरी कुछ चावल पंछियों को खाने के लिए डाल देता हूं कुछ मेगी बची थी वह भी डाली गई। यह देखकर आश्चर्य हुआ ना चावल खाए कौवओं ने और ना पुरी खाई। उन्होंने सिर्फ मैगी खाई। तो आजकल के कौवा भी चाऊमीन बर्गर मोमोस वाले हो गए हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
16:38