हाईटेक हुए कलियुगी कौए, लाइव देखिये खीर पूरी छोड़कर ग्रहण कर रहे मैगी का भोग
पीलीभीत। पितर पक्ष में कौओं को भोजन कराना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि कौओं के भोजन ग्रहण करने से पितरों को ग्रास मिलता है। इसी मान्यता के चलते लोग खीर पूड़ी कौओं को खिलाते हैं।
परंतु कलियुगी कौए भी इतने हाईटेक हो चुके हैं कि खीर पूरी को छोड़कर उन्हें मैगी आदि फास्ट फूड पसंद आ रहे हैं। नगरपालिका के लेखाकार अमित मिश्रा ने आज इसका एक वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर साझा किया है। लिंक पर क्लिक करके देखिए वीडियो-
पढ़िए फेसबुक पर क्या लिखा पंडित अमित मिश्रा ने
आज सुबह घर के बाहर बहुत ही रोचक स्थिति देखने को मिली। घर के बाहर कुछ पूरी कुछ चावल पंछियों को खाने के लिए डाल देता हूं कुछ मेगी बची थी वह भी डाली गई। यह देखकर आश्चर्य हुआ ना चावल खाए कौवओं ने और ना पुरी खाई। उन्होंने सिर्फ मैगी खाई। तो आजकल के कौवा भी चाऊमीन बर्गर मोमोस वाले हो गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें