पीलीभीत के मजदूर की गुजरात में लांचर गिरने से हुई मौत, शाम तक गांव पहुंचेगा शव
पूरनपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बंगला उर्फ मित्रसेनपुर निवासी रिंकू शर्मा (35) पुत्र बिहारी लाल गुजरात के भुरच में अरविंद टेकनो (अशोका) कम्पनी में काम करता था।
करीब 2 महीने पहले एक बार यही लांचर गिरा था जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। उसे दोबारा खड़ा करने के बाद रिंकू लांचर की सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पूजा करने जा रहा था। अचानक पैर फिसलने से डिस बैलेंस होकर जमीन पर आकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रिंकू का शव लेकर साथ वाले कल ही चल दिए थे। आज शाम तक उसका शव घर पर आने की संभावना है।
रिंकू के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। बड़ा विकास और छोटा दुर्वेश है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें