पीटीआर की हरीपुर रेंज में काम कर रहे वन वाचर की गोली लगने से हुई मौत, अफसर बता रहे सुसाइड, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव निवासी सूरजपाल सिंह का पुत्र संदीप सिंह (28)
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज के अंतर्गत पड़ने वाली ढक्का चांट वन चौकी पर वन वाचर के रूप में कार्यरत था। आज उसका शव संदिग्धअवस्था में पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगने से भेजा उड़ गया था। वन कर्मियों का कहना है कि उसने खुद गोली मारकर सुसाइड कर लिया जबकि राइफल से कनपटी में गोली मारना अपने आप में संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और
परिजन उसके किसी अवसाद में ना होने एवं घर पर इस बारे में कुछ ना बताने की बात कहते हुए किसी साजिश के तहत हत्या करना बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
डिप्टी डायरेक्टर बोले प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर नवीन कुमार खंडेलवाल ने बताया कि वे घटनास्थल पर गए थे बताते हैं कि रात में खुद गोली मार ली जब दूसरे कर्मचारियों ने कट दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला और दीवार कूदकर देखा तो मृत मिले उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है और कुछ अच्छा होगा तो पुलिस जांच में सामने आएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें