पीलीभीत में 150 सरकारी क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद, सूची जारी
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों की सूची जारी
पीलीभीत। जिला प्रशासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जनपद पीलीभीत में मूल्य योजना के अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। आगामी धान खरीद वर्ष 2020-21 में किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान करने हेतु खाद्य विभाग-23, पी0सी0एफ0-25, एसएफसी-11, भा0खा0नि-03, पी0सी0यू0-34, यूपीएग्रो-02 क0का0नि0-05 यूपी0एस0एस0-38 व नेफेड-09 क्रय केन्द्रों की सूची जारी की गई है। इस प्रकार कुल 150 क्रय केन्द्र स्थापित किये जायेगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें