यूपी में संडे की बंदी भी समाप्त, पूर्व की भांति खुलेंगे बाजार
लखनऊ। प्रदेश में शनिवार के साथ अब रविवार की साप्ताहिक बंदी भी समाप्त कर दी गई है। अब बाजार पहले की भांति खुल सकेंगे। यानी जिस बाजार में साप्ताहिक बंदी का जो दिन था उसी दिन बंद रहेंगे। रविवार की बंदी समाप्त कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने थाना व तहसील दिवस भी सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के नियमों के तहत शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कई अन्य बदलाव भी लॉक डाउन की व्यवस्था में किए हैं। देखिए पूरा आदेश-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें