भाई की तहरीर पर पत्नी और पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
माधोटांडा। बड़े भाई ने छोटे भाई की गला काट कर हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं उसके बड़े पुत्र के विरुद्ध दी तहरीर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। आरोपीयों की तलाश में जुटी पुलिस।
थाना माधोटांडा क्षेत्र गांव केशोपुर तालुका आनंदपुर में शनिवार की रात रामौतार उसकी पत्नी रेखा पुत्र सागर, विपिन एवं एस रात में कहीं अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे गायब हुए परिवार के रामौतार का शव एसओजी टीम ने और पुलिस ने मंगलवार को देर शाम उसके घर के एक कमरे में भूसे के ढेर के नीचे एक गड्ढे में गड़ा हुआ बरामद कर लिया मृतक की किसी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई इसका आरोप मृतक के बड़े भाई मलखान सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं उसके बड़े पुत्र सागर पर आरोप लगाया मलखान सिंह की ताहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं उसके पुत्र सागर पर आईपीसी की धारा 302 और 201 का मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश जारी कर दी।
एसओजी टीम 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामौतार का किया शव बरामद
एक साथ थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर तालुका आनंदपुर से परिवार के मुखिया सहित पांच लोगों का रहस्यमय से गायब हो जाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गया गांव में हर कोई पूरे परिवार के एक साथ गायब होने के अलग-अलग समीकरण बिठाते हुए नजर आने लगे निष्कर्ष के नजदीक कोई भी नहीं पहुंच पा रहा था ऐसे में एसओजी टीम प्रभारी नरेश कुमार कश्यप जब अपनी पूरी टीम हरीश शर्मा, विक्रांत सिंह बालियान, मनोज नाहर, उदयवीर, देवेंद्र सिंह सहित गायब हुए परिवार के गांव पहुंचे और लोगों
से जानकारी हासिल करने शुरू की तो शक की सुई मृतक के साडू रघुवीर एवं उसकी पत्नी चंपा पर केंद्रित हो गई उन्होंने जब कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो गायब हुए पूरे परिवार के मुखिया रामौतार की मौत का राज परत दर परत खुलता हुआ नजर आने
लगा कुछ ऐसे क्लू मिले जिनके आधार पर मृतक का शव उसके ही घर के एक कमरे में गड्ढे में गड़ा मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था
माधोटांडा पुलिस तलाश करती रही नहरो के किनारे, शव मिला घर पर

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद परिवार के पांचों लोगों की अनहोनी की आशंका से माधोटांडा पुलिस सहरोज अनवर के नेतृत्व में हरदोई ब्रांच एवं खारजा नहर के जंगल झाड़ी के किनारे तलाश करती रही पर शातिर अपराधी में घर में ही घर के मुखिया को दफन कर दिया और उसका शव घर के एक कमरे के भूसे के ढेर के नीचे गड्ढे से बरामद हुआ
मृतक की पत्नी और तीन पुत्रों की तलाश में जुटी पुलिस
हत्या के आरोपी पत्नी रेखा देवी एवं सागर व दो अन्य पुत्रों की तलाश में माधोटांडा पुलिस तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें