पुलिस को बिना मास्क मिले 84 लोग, 42500 जुर्माना वसूला, 162 वाहनों के काटे चालान
पीलीभीत। जनपद की पुलिस ने आज 84 लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए चेकिंग में पकड़ लिया और उनसे ₹42500 जुर्माना वसूल कर लिया। इसके अलावा 162 वाहनों के एमबी एक्ट में चालान किए गए हैं। इसमें से ₹500 का समन शुल्क भी वसूला गया ।देखिए पीलीभीत पुलिस द्वारा आज 9 सितंबर को चालान व जुर्माने को लेकर जारी की गई सूची-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें