विश्वकर्मा जयंती : सामूहिक नहीं घरों पर ही करें विश्वकर्मा पूजा : संतराम
पूरनपुर। विश्वकर्मा महासंघ द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा का सामूहिक कायॅकम पूरनपुर मे आयोजित नही किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुऐ भगवान् विश्वकर्मा का पूजा कायॅक्रम सभी पदाधिकारी अपने अपने घरो पर सोशल डिस्टैंसिग तथा सरकार की गाइडलाइन का पलन करते हुए मनाने का कायॅ करें ।
अतएव सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि इस वर्ष भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी लोग अपने अपने घरो पर तथा भगवान विश्वकर्मा मन्दिरों में और पूवॅनिधाॅरित स्थलो पर धूम धाम से मनाने का कष्ट करे ।
स्थिति सामान्य होने पर पूरनपुर पीलीभीत मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा एवं जनसभा का बड़ा आयोजन किया जायेगा ।
सन्तराम विश्वकर्मा
उत्तर प्रदेश
व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पूर्व वृज क्षेत्र संयोजक
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें