
किशोर किशोरियों का किया गया मार्गदर्शन, स्वास्थ्य भी जांचा
सीतापुर : आज 17/01/2019 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलारपुर मे किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया .इस अवसर पर नुजहत परवीन , फाख्ता तजैयुन A .C .ने संयुक्त रूप से काउन्सिलिंग की एवं किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन , I F A , अल्बेण्डजोल टैबलेट वितरित की। डॉक्टर जितेन्द्र , डॉक्टर बुशरा , ऋचा सिंह , सुधीर भार्गव द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।.स्वास्थ्य शिक्षा
अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा जेंडर आधरित भेद और हिंसा विषय पर व्याख्यान देकर खेल के माध्यम से किशोर / किशोरी को समाज से जेंडर आधारित भेदभाव को समाप्त करने की अपील की। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की भी बात की। सबने मिलकर निर्णय लिया कि आगामी
वर्षाकाल मे इस अस्पताल को वृक्षारोपण कर हरा भरा किया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर राजेश गौतम , अजय प्रकाश Ph , पूजा शर्मा , क्षेत्रीय आशाएं , आशा संगिनी संजय कुमारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट- अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें