
बढ़े बिजली बिल बढ़ा रहे गरीब उपभोक्ताओं की परेशानी
घुंघचाई ; विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को भेजे गए बिलों में काफी बढ़ कर बिल भेजा गया। कई बार सुधरवाने के बावजूद उपभोक्ताओं को समस्या से निजात नहीं मिल रही है। जिसको लेकर के लोग परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की है। शासन द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत गांव गांव बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। वहीं बिजली उपभोक्ताओं को कोई समस्या ना हो इसको लेकर भी कड़े फरमान दिए गए हैं। लेकिन घुघचाई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई गांव के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बावजूद बढ़-चढ़कर बिल भेजे जा रहे हैं। जिसको देख कर के उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं बिजली विभाग की कार्यप्रणाली का आलम यह है की कसगंज निवासी सुशील कुमार के एक ही नाम पर दो कनेक्शन दर्शा कर डबल बिजली बिल बीते कई माह से जारी किया जा रहा है घुघचाई निवासी बिहारी दीक्षित द्वारा 6048 का.बिल विभाग को जमा कर दिया गया लेकिन अभी तक कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उसे चढ़ाया नहीं गया। गांव के ही द्रोणपाल पर 86000 सुखपाल सिंह पर 70000 दाताराम का 15 माह का बिल विभाग द्वारा ₹64000 भेज दिया गया।
वहीं छगेलाल मुन्ना लाल द्वारा विभागीय कर्मचारियों को बिल जमा करने के लिए रुपए दिए गए लेकिन उसको जमा नहीं किया गया और 76 हजार का बिजली बिल उपभोक्ता के नाम गलत तरीके से विभाग द्वारा जारी कर दिया गया उप केंद्र पर लगे कैंप मैं पहुंचे उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर लोगों को परेशान करने के लिए ऐसे बिल भेजे जा रहे हैं ।बार बार बिजली बिल सुधर वाने में उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जे ई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ कर आए बिलो को ठीक किया जाएगा बाहर हाल बढ़े हुए विद्युत बिलों के कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्याएं आ रही है।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें