आसानी से नहीं झेल पाओगे पूरनपुर दियूरिया रोड के झटके, न मानों तो जाकर देखो
घुंघचाई। पूरनपुर से बीसलपुर जाना है तो दियोरिया होकर काफी कम चक्कर काटकर सीधे पहुंच सकते हैं। परंतु जंगल के बीच रोड इतना अधिक टूटा हुआ है कि लोगों को झटके झेलने में दुश्वारियां महसूस होने लगती हैं। ऐसा नहीं है कि इस रोड की मरम्मत नहीं हुई है परंतु मरम्मत करने में खानापूरी के साथ ही बीच में चार-पांच किलोमीटर रोड में गड्ढे जानबूझकर छोड़ दिए गए हैं। जिसमें लोग परेशान हो रहे हैं। लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिए वीडियो-
खास बात तो यह है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते नागरिक निरंतर परेशान हो रहे हैं। मरम्मत करने वाले झोलदार सड़क बनाकर मोटा माल डकारने में कामयाब हो गए हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें