
बिठौरा में लगे शिविर में दी “टेली ला” की जानकारी
गजरौला : थाना क्षेत्र के गांव विठौरा कलाॅ मे टेली ला विधिक साक्षरता अभियान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मध्यस्थता केंद्र, स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत व वरिष्ठ नागरिको को विधिक सहायता की जानकारी दी गई है । सचांलन मनोज कुमार शर्मा
पी.एल.वी के द्वारा किया गया। उपस्थित ग्रामीणों के साथ सचिव महोदया श्रीमती चिरकुमारितव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत व कानूनगो श्री योगेश चन्द्र सक्सेना हल्का लेखपाल श्री देवेश यादव व ग्राम प्रधान भूपशंकर उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें