♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुंघचाई में मॉडल थाना निर्माण हेतु निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक

घुंघचाई। शासन द्वारा प्रस्तावित मॉडल थाने के भवन निर्माण की जगह के निरीक्षण के लिए पुलिस कप्तान पहुंचे और उन्होंने जर्जर भवन के मलबे को गिराने के अलावा थाने परिसर में कंडम वाहन नीलम कराने के निर्देश दिए इसके अलावा फॉरेस्ट विभाग से मूल्यांकन करवा कर परिसर में खड़े पेड़ों की नीलामी के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। आतंकवाद का दंश झेल चुकी घुंघचाई चौकी को थाना बनाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे अंतराल से चल रही थी इस मांग के लिए विधायक बाबूराम पासवान ने प्रयास किए जो सफल हुए और शासन द्वारा चौकी को मॉडल थाना बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद विभाग द्वारा पहली किस्त भी जारी कर दी गई है पुलिस कप्तान जयप्रकाश रविवार को मांडल थाना भवन निर्माण किए जाने की जगह को देखने के लिए और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने भवन को तोड़कर उसके मलबे को नीलाम किया जाए और भवन निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे पेड़ों का मूल्यांकन फॉरेस्ट विभाग से करा कर उनकी भी अच्छी की नीलामी की इस दौरान उन्होंने चौकी परिषद का जायजा लिया और कंडम वाहनों की नीलामी के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक इस दौरान बलरामपुर के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे और यहां भी विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मीडिया के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घुंघचाई चौकी क्षेत्र का क्षेत्रफल बड़ा है इसीलिए अति शीघ्र वहां वाहन की व्यवस्था गश्त के लिए सुलभ कराई जाएगी और उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की सभी थाना चौकियों में पंखे लगाए जाएं जिससे कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस कर्मियों को राहत मिल सके इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से एडिशनल एसपी पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह पूरनपुर थाना प्रभारी चौकी प्रभारी विशेष कुमार मौजूद थे । इंनसेट। पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को लेकर जहां सख्त है वही उनकी नरमी भी आज देखने को खूब मिली बलरामपुर में दुर्घटना में घायल कांस्टेबल सोनू तपती दोपहरी में तीन सेट के अंदर लेते हुए थे जिस पर उन्होंने पहले सिपाही के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी की और गर्मी से निजात दिलाने को उन्होंने सिपाही को पेड़ की छांव के नीचे अधीनस्थ लोगों के माध्यम से पहुंचाया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000