डीएम ने काम पूरा न करने पर 469 शिक्षकों रोका वेतन, मचा हड़कंप
पीलीभीत। शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र दिनांक 31.07.2020 के द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों तथा कार्मिकों का शैक्षिक अभिलेख आॅनलाइन अपलोड करने तथा गूगल फार्म भरने के निर्देश प्रदान किये गये हैं किन्त राज्य परियोजना समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा दिनांक 07.09.2020 को एक्सेल शीट पर उपलब्ध कराये गये डाटा में विकासखण्ड शिक्षकों द्वारा गूगल फार्म नहीं भरा जाना दर्शाया गया है।
अतः जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा दिनांक 11.09.2020 को दिये गये निर्देश के क्रम में आपका तथा आपके विकासखण्ड अमरिया के 18, बरखेड़ा 58, बिलसंडा के 59, बीसलपुर के 123, ललौरीखेडा के 92, मरौरी के 91, पूरनुपर के 03 तथा नगर क्षेत्र पीलीभीत के 25 कुल जनपद के 469 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण होने तक अवरूद्व किया गया है। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा 03-03 दिवस में मानव सम्पदा पोर्टल पर गूगल फार्म भरने वाले शिक्षकों की अपडेट सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें