पीलीभीत : जिला कारागार में 105 नए कोरोना संक्रमित मिले, मचा हड़कंप
पीलीभीत। जिला कारागार में 5 नए कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले हैं। इसके बाद जिला कारागार में संक्रमित रोगियों की संख्या 109 हो गई है। कारागार अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री ने बताया कि पहले 4 रोगी मिले थे। जब दो बैरकों के 222 रोगियों की जांच कराई गई तो 105 नए रोगी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 4 रोगी एल वन कोविड हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिए गए थे। शेष रोगियों को लेकर आज जिला अस्पताल की टीम निर्णय लेगी । उधर एक मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे, जिला जज मेहताब अहमद और पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने जिला कारागार का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें