♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 11.50 लाख के वितरित किये गये ऋण स्वीकृति पत्र

पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न वर्गों के परम्परागत कारीगरी, शिल्प को बढ़ावा देने तथा लोगों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगरों बढ़ई, लोहार, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, कुम्हार, हलवाई, जूते-चप्पल बनाने वाले आदि स्वरोजगारियों तथा पारम्परिक हस्तशिल्पियों की कलाओं के प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन तथा उनकी आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमिकों टूल किट व ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर जनपद में सूचना विज्ञान केन्द्र में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद के विभिन्न वर्ग के 05 श्रमिकों/कारीगारों को टूल किट उपलब्ध कराई और साथ ही साथ 05 विभिन्न रोजगार से सम्बन्धित लाभार्थियों को उपायुक्त उद्योग विभाग द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर रोजगार संचालन के अवसर प्रदान किया गया। शासन से आई टू किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में श्री नेमचन्द्र कुम्हार, श्री अरविन्द कुमार विकासखण्ड बरखेडा बढ़ई का कार्य, श्री नितेश यादव व कृष्णदत्त शर्मा को हलवाई कार्य हेतु तथा लोहार कार्य हेतु श्रीमती गीता देवी को टूल किट प्रदान की गई।


इसके साथ साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत मुद्रा योजना के अन्तर्गत 05 श्रमिकों को जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। जिसमें श्री नवदीप रस्तोगी को सुनार के कार्य हेतु रू0 07 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र, श्री सोम प्रकाश को मोची के कार्य हेतु रू0 1.50 लाख, श्री मनोज रस्तोगी को सुनार के कार्य हेतु रू0 2.00 लाख, श्री रूपेश कुमार व श्री हरिओम को मोची के कार्य हेतु रू0 50-50 हजार के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। अतः इस विश्वकर्मा सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में रू0 11.50 लाख के

ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये है और साथ ही साथ विश्वकर्मा सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के 250 श्रमिक/कामगारों को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी लाभार्थियों को अपने रोजगार में लगन के साथ कार्य करते हुये उन्नति करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, उपायुक्त उद्योग सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000