उदगम तीर्थ पर 26 जनवरी को होगी बनारस जैसी महाआरती

पीलीभीत : गोमती उद्गम तीर्थ पर 26 जनवती की शाम खास होगी। इसदिन उदगम पर महाआरती होगी वो भी काशी

के गंगाघाट पर होने वाली आरती की तर्ज पर। जिलाधिकारी

डीएम डॉक्टर अखिलेश मिश्रा

डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस बात की घोषणा खुद आदि गंगा गोमती मुख्य ग्रुप में की। उन्होंने बताया कि
बनारस से प्राशिक्षत आचार्य बुलाये गए हैं। उद्गम पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और झंडा बदलवाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए गए हैं। यह कार्यक्रम कस्तूरी महोत्सव के तहत होगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000