नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप प्रमुख पार्षद ने किया पदभार ग्रहण
दलसिंहसराय(समस्तीपुर) स्थानीय नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद राजेश पासवान एवं उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद ने सोमवार की अपराह्न में अपना पदभार ग्रहण किया. वही मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण एवं नगर पंचायत के कर्मियों ने गर्मजोशी से उक्त दोनों पार्षदों का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद ने संयुक्त रूप से बताया कि नगरवासियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावे शहर की सफाई के अलावा पेय जल समस्या आदि का भी समाधान निश्चित तौर पर किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद रवि कुमार, झीरिया देवी, संगीता देवी, रीना देवी, राजकुमारी के अलावा अन्य पार्षद वार्ड पार्षद सहित रंजय कुमार राजू, सोहन प्रसाद, विजय शंकर पोद्दार, रविंद्र कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद सुलेमान, संतोष सुरेका, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, सेवानिवृत्त दारोगा अजीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें