स्वादिष्ट ख़बर : पूरनपुर में बेहतरीन नमकीन और मीठा लाया बीकानेरवाला, समाजसेवी संदीप ने काटा फीता

सन्दीप खंडेलवाल ने किया बीकानेरवाला का उदघाटन

पूरनपुर। नगर में अब श्रेष्ठ क्वालिटी की मिठाई, नमकीन, बेकरी से जुड़े प्रॉडक्ट के लिए एक नया प्रतिष्ठान बीकानेरवाला के नाम से नए बस स्टैंड के पास आज से शुरू हुआ है। इसका फीता काटकर शुभारंभ गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल द्वारा किया गया। लाइव देखिये वीडियो-

प्रोपराइटर सरदार अवतार सिंह मान ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को ब्रांडेड मिठाइयां नमकीन इत्यादि के लिए पीलीभीत व बरेली की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी उन्हें एक ही छत के नीचे ब्रांडेड वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल एवं चाइनीस फास्ट फूड भी यहां पर उपलब्ध है।
पूरनपुर क्षेत्र में खाने-पीने के शौकीन लोगों के बीच इस प्रतिष्ठान के खुलने से काफी सुविधा हो जाएगी।
आज शुभारंभ के अवसर पर मानसिंह, सुखवंत सिंह मुख्तियार सिंह बलविंदर सिंह सुखविंदर सिंह बजीर सिंह सुखछिन्दर सिंह समशेर सिंह सुखमन सिंह गुरशरण सिंह हरविंदर सनी कन्हैया खण्डेलवाल ग्रीश सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000