कुम्भ दर्शन को प्रयागराज रवाना हुए पूरनपुर के गायत्री परिजन
पूरनपुर से कुम्भ के लिए गायत्री परिवार के लोग रवाना
पूरनपुर : गायत्री परिवार की तरफ से प्रयागराज में 6 एकड़ में अपना टैंट लगाया गया है। जिसमे गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालु पूरे विश्व से स्नान करने आयेगे और रुकेंगे। इस अबसर पर पूरनपुर से 6 श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। कोतवाली से रोडवेज की बस से सभी श्रद्धालु शहाजहाँपुर स्टेशन से निकले है। वहां से त्रिवेणी एक्सप्रेस में बैठ कर रात तक पवित्र नगरी प्रायगराज पहुँच जाएगे। जाने वाले श्रद्धालुओं में हरद्वारीलाल पाण्डेय,रामप्रकाश शुक्ला,तोले राम,रामऔतार कुशवाहा आदि लोग अर्धकुंभ में स्नान करने जा रहे है। 23 जनवरी को यह जत्था वापस पूरनपुर आये गा। गायत्री परिवार के तरफ से सभी इंतजामात किये जा चुके हैं। 6 एकड़ में सभी सुविधाए मोहिया कराई जा रही है। अन्य कार्यकर्ता भी रवाना होंगे।
रिपोर्ट-सौरभ पाण्डे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें