विवाहिता को बंधक बनाकर 3 दिन तक किया दुराचार, रिपोर्ट लिखने को पुलिस नहीं तैयार
हजारा । घर से नाराज होकर गई एक विवाहिता को दबंग ने बंधक बना लिया । 3 दिन तक खेत में मोटर पर दुष्कर्म करता रहा । परिजनों ने मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया । रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर के देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है ।
थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक युवक की पत्नी से 18 सितंबर को घरेलू विवाद से नाराज हो गई । गुस्से में आकर घर से शौच के बहाने गांव के बाहर जाकर बैठ गई । इस दौरान रामनगर का ग्रामीण मुनीब राजभर खेत में सिंचाई के लिए लगी मोटर पर ले चला गया । इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को बुलाकर खेत में बने कमरे में उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा है । इस दौरान महिला को खेत में बंधक बनाने की किसी ने परिजनों को सूचना दे दी । इस पर रात में परिजन कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए । जहां चौकीदार का लड़का राजू के मिलने पर पूछताछ की गई । किंतु उसने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी । भागने का प्रयास करने लगा । इस पर ग्रामीणों ने दबोच लिया । महिला को कमरे से बंधन मुक्त करा लिया । इस पर महिला ने परिजनों को आप बीती घटना के बारे में बताया । सोमवार को महिला के पति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय टरका दिया है । हजारा इस्पेक्टर शमशाद अहमद ने बताया है । महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में महिला कांस्टेबल को जानकारी नहीं दे सकी है । मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें