एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा माल पकड़ा, कस्टम विभाग को सौपा
एसएसबी जवानो ने बार्डर पर गश्त के दौरान भारत से नेपाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवाइयां और हार्डवेयर का सामान पकड़कर कस्टम के हवाले किया है।
पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी एसएसबी की के बसही चौकी इंचार्ज यशपाल शर्मा ने बताया है । मंगलवार को सुबह साढे आठ बजे बार्डर के अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 202 भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे । इस दौरान आरोपी एसएसबी को देखकर समान छोड़ कर भाग गए हैं । एसएसबी ने पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाइयां और हार्डवेयर का करीब 80 हजार रुपए का सीजर बनाकर कस्टम विभाग पलिया को सौप दिया गया । इस दौरान ऋतुराज, रविंद्र, अवधेश मौजूद रहे। गौरतलब है कि इन दिनों भारत नेपाल के बीच आवागमन पर रोक लगी है ।
इसके बावजूद इंडो नेपाल बार्डर पर तस्करी का धंधा फल फूल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें