
पूरनपुर और आसपास बिना परमीशन हो रहा मिट्टी खनन
सिमरिया (पूरनपुर) : नगर से सटे गांव सिमरिया ता महाराजपुर मे रात दिन हो रहा मिट्टी खनन। पुलिस व तहसील प्रशासन की देख रेख मे चल रहा है खनन। बिना परमीशन से भी कुछ मिट्टी ट्रालिया चल रही है। लेकिन तहसील से लेकर पुलिस कर्मी अपना हिस्सा लेकर मिट्टी खनन करबा रहे है। मिट्टी माफियाओं के होसले बुलेन्द हो रहे हैं। पूरनपुर क्षेत्र में बडे पेमाने पर इस समय बडे बडे प्लाट व पडे गढ्ढे मे रातो रात मिट्टी माफियाओं ने मोटी रकम लेकर पाट दिऐ। कुछ तो बगैर परमीशन के ही मिट्टी ट्रालिया चल रही है। माफिया मिट्टी ट्रालिया चलबा रहे। इससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। एक महा पूर्व मे कुछ मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हुई थी तो कुछ समय के लिऐ खनन पर अंकुश लगा था । उसके बाद अब रात दिन फिर मिट्टी खनन होने लगा। सूत्रों की माने तो तहसील व पुलिस से मिलकर माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
रिपोर्ट-राजकुमार राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें