
महिला को बंधक बनाकर डराने धमकाने में पिता पुत्र पर रिपोर्ट, एक को हिरासत में लिया
हजारा । महिला को बंधक बनाकर डराते हुए धमकाने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
हजारा इस्पेक्टर शमशाद अहमद ने बताया कि रामनगर से 18 सितंबर को एक महिला घर से गुस्सा कर गांव के बाहर चली गई थी । जहां गांव के मुनीब राजभर ने उस को बुलाकर खेत में बने कमरे में ले गया । इस दौरान मुनीब राजभर और उसका बेटा राजू ने उसको बंधक बना लिया । डरा- धमका कर जान से मारने को लेकर धमकियां देने लगे । 2 दिन बाद सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर बंधन मुक्त कराया है । घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आप बीती बताई । तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । विवेचक दिलेराम ने बताया है कि मुकदमे में नामजद आरोपी राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें