बस स्टेशन रोड़ पर प्राईवेट बसों के जाम की समस्या से मिलेगी निजात : जिलाधिकारी
रोड़वेज कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन-जिलाधिकारी।
ऽ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का लिया गया जायजा। लाइव देखिये-
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र का भ्रमण दौरान आज रोडवेज बस स्टेशन पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बस स्टेशन के वर्कशॅाप में कीचड़ व गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एआरएम का वेतन रोकने के निर्देश देते हुये कहा कि जब तक समस्त व्यवस्थाऐं ठीक नहीं करायी जायेगीं तब तक उनका वेतन न निकाला जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई जांच के दौरान 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारी एमआर गंगवार, मदन सिंह, गगन सुप्रीत सिंह, श्रीमती नुजहत, संतोष कुमार व कमलेश कुमार का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान परिचालक श्री गगन सिंह व कार्यालय सहायक श्री ललित कुमार द्वारा मास्क न लगाये जाने के कारण जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि एआरएम बसों की जांच करने हेतु दौरे पर गये हुये हैं, निरीक्षण के एआरएम के उपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि
किसी भी कार्य/जांच हेतु बाहर जाने पर भ्रमण रजिस्टर पर ब्यौरा अंकित किया जाये। आज निरीक्षण के दौरान रोडवेज के पास प्राईवेट बसों के कारण लगने वाली जाम की समस्या के दृष्टिगत खाली भूमि का जायजा लिया गया और निर्देशित किया गया कि भूमि का नजरी नक्शा उपलब्ध कराया जाये जिससे अबैध कब्जा मुक्त कराते हुये पार्किंग की व्यवस्था हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये और जाम की समस्या से निजात पाया जा सके। निरीक्षण के दौरान एकता सरोवर पार्क के पास टूटी सड़क को चैराहे के 50 मीटर तक मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज पुलिस अधीक्षक के साथ शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, आसाम चैराहा, एकता सरोवर चैराहा सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात मजिस्टेªट व सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कहीं भी भीड़ न एकत्रित होने दी जाये और यदि कोई नियमों का उल्लघंन करता है तो महामारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुये कठोर कार्यवाही की जाये, किसी भी दशा में नियमों का उल्लघंन बर्दाशत नही किया जायेगा। उन्होंने कहा जो लोग ज्ञापन देना चाहते है तो 05 लोग आकर अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं अनावश्यक रूप से कहीें भी भीड़ न एकत्रित की जाये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, एआरएम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें