नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन रोडबेज बस अड्डे का भी किया निरीक्षण
बच्चों को दी जाए ऑनलाइन शिक्षा : नोडल अधिकारी
-शासन के दूत ने चांट फिरोजपुर के स्कूल में लिया जायजा
पूरनपुर। शासन के सचिव सुरेश चंद्रा ने नोडल अधिकारी के रूप में आज पूरनपुर के गांव चांट फिरोजपुर के स्कूल में पहुंचकर प्राथमिक शिक्षा का हाल जाना। उन्होंने शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षण के बारे में जानकारी ली और पूछा कि कितने समय पढ़ाई हो रही है। इस पर शिक्षकों ने अभिभावकों पर मोबाइल ना होने की जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि पढ़ाई के वीडियो बनाकर अभिभावकों को भेजे जाएं।
यह भी देखा जाये कि अभिभवक किस समय तक घर पर रहते हैं। उसी हिसाब से वीडियो प्रेषित किए जाएं। उन्होंने गांव में कोविड-19 के प्रभाव के बारे में भी जानकारी ली। इस समय गांव में भी एक भी कोरोना संक्रमित न होने पर उन्होंने संतोष जाहिर किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने की बात भी कही।
इसके बाद श्री चंद्रा पीलीभीत रोड पर निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां अब तक बने भवन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शीघ्र ही रोडवेज अड्डा चालू करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद वे पूरनपुर शहर के लिए रवाना हो गए जहां वे कई कार्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे। उनके साथ कई अधिकारी व संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी के निरीक्षण को लेकर हड़कंप मचा रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें